[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अपनी लव स्टोरी की शुरुआत के बारे में बात करते हुए शैलबाला मार्टिन (Shailbala Martin love story) बताती हैं, “मेरी तरफ से ही इस आकर्षण की शुरुआत हुई थी। इसलिए नहीं कि हमें आगे जाकर शादी करनी है, बल्कि मैं उन्हें कई टीवी डिबेट्स में बोलते हुए सुनती थी। उनके तर्क और बाेलने का अंदाज मुझे बहुत अच्छा लगता था। पॉलीटिक्स में मेरी भी रुचि है और डिबेट सुनना अच्छा लगता है।
आज के माहौल में जिस निर्भीकता से वे अपनी बात कहते हैं, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया। फेसबुक स्क्रॉल करते हुए, यू मेय नो (You may know) में जब इनकी तस्वीर देखी, तो सोचा क्या ये वही शख्स हैं, जिन्हें हम अकसर टीवी डिबेट में सुनते रहते हैं! कोई परिचय तो था नहीं, मैंने वैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।”अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Valentine’s Day Special : 56 में प्यार हुआ 57 में की शादी, मिलिए शैलबाला मार्टिन और डॉ राकेश पाठक से
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।
[ad_2]
Source link