Home Life Style Valentine’s Day Wishes 2024: ‘वो पूछते हैं हमें’…वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें दिल को छू लेने वाले रोमांटिक मैसेज

Valentine’s Day Wishes 2024: ‘वो पूछते हैं हमें’…वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें दिल को छू लेने वाले रोमांटिक मैसेज

0
Valentine’s Day Wishes 2024: ‘वो पूछते हैं हमें’…वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें दिल को छू लेने वाले रोमांटिक मैसेज

[ad_1]

Valentine’s Day Wishes 2024: वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को तोहफे,चॉकलेट और फूल देकर प्यार का जश्न मनाते हैं। अगर आप भी 14 फरवरी के दिन अपने पार्टनर को जिंदगी भर के साथ का वादा कुछ रोमांटिक शब्दों के साथ करना चाहते हैं तो दिल का हाल पार्टनर को बयां करने के लिए भेजें वैलेंटाइन डे के दिल को छू लेने वाले रोमांटिक मैसेज, कोट्स और संदेश।  

-अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ!

-कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

-आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी

हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

-अरमान कितने भी हो, 

आरजू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो,

प्यार तुम ही हो.

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

-आपके साथ हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा लगता है.

वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं! 

-झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,

दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।

-करनी है खुदा से एक गुजारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

-गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

-वो पूछते हैं हमें –

क्या हुआ है तुम्हें? 

अब उन्हें कैसे बताएं?

उन्हीं से मोहब्बत हुई है… 

-मेरे वैलेंटाइन, आप हर दिन मेरी सांसों में बसे हो।

आपके साथ हर दिन सुहाना लगता है।

[ad_2]

Source link