Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeNationalVande Bharat: एक और खुशखबरी, इस राज्य को मिलेगी 6वीं वंदे भारत;...

Vande Bharat: एक और खुशखबरी, इस राज्य को मिलेगी 6वीं वंदे भारत; जानिए पूरी डिटेल


ऐप पर पढ़ें

NJP-Patna Vande Bharat: देशभर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे लगातार अलग-अलग रूटों पर वंदे भारत का परिचालन कर रहा है। अब रेलवे ने पश्चिम बंगाल से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा-पुरी, हावड़ा-पटना और हावड़ा-रांची जैसे रूटों वंदे भारत की सफल शुरुआत के बाद रेलवे पश्चिम बंगाल को छठी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का तोहफा देने जा रहा है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन से पटना के बीच में चलाई जाएगी। एनजेपी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद यह एनजेपी स्टेशन से चलने वाली दूसरी और पश्चिम बंगाल से चलने वाली छठी वंदे भारत होगी।

कितने वक्त में तय कर लेगी यात्रा

न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 घंटे से भी कम समय में लगभग 470 किमी की दूरी तय करेगी। राजधानी एक्सप्रेस और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की तुलना में यह इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। इस दूरी को तय करने में राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 8 घंटे 50 मिनट का समय लेती है। न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने के दौरान यह ट्रेन किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 12 मार्च को किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया जा चुका है। इस ट्रेन ने बीते मंगलवार अपना ट्रायल रन पूरा किया। 

हो चुका है सफल ट्रायल

अपने ट्रायल रन के दौरान 8 कोच लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस एनजेपी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 5.15 बजे खुली। इसके बाद किशनगंज स्टेशन पर नियत समय 6.15 बजे मगर कटिहार स्टेशन पर अपने नियत समय 7.45 बजे से 10 मिनट पूर्व ही प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंची। हालांकि कटिहार स्टेशन से पटना के लिए अपने निर्धारित समय से चार मिनट लेट करीब 7.54 बजे रवाना हुई है। इसके बाद काउशन ऑर्डर के कारण ट्रायल के क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस बिना यात्री के नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहरने के बाद पटना अपने निर्धारित समय 12.10 बजे से करीब 1 घंटे लेट दोपहर 1.10 बजे पहुंची। यह ट्रेन पटना से करीब 2 बजे बाद कटिहार के लिए रवाना हुई है। 

क्या हो सकेगा टाइम टेबल

पटना से रवाना होने के बाद ट्रेन उक्त विभिन्न स्टेशन पर रुकते हुए नवगछिया शाम 5.50 बजे के करीब पहुंची। इसके बाद नवगछिया स्टेशन से 5.54 बजे के बाद कटिहार के लिए रवाना हुई है। यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पर अपने निर्धारित समय शाम 5.35 बजे के बदले करीब 1 घंटे विलंब से पहुंची। पांच मिनट तक कटिहार स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन एनजेपी की ओर रवाना हो गई। यदि, विलंब होने वाली अवधि को छोड़ दें तो ऐसा अनुमान है कि ट्रायल के अनुसार ही ट्रेन का परिचालन इसी टाइम टेबल के अनुसार होगा। हालांकि, रेलवे की तरफ से इसके टाइम टेबल पर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments