Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalVande Bharat: एक साथ 3 नई वंदे भारत की मिलने वाली है...

Vande Bharat: एक साथ 3 नई वंदे भारत की मिलने वाली है सौगात, जानिए कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन


ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat Train: पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को 11वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। यह ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली का सफर तय करेंगी। वंदे भारत ट्रेन मोदी सरकार की ड्रीम ट्रेन मानी जाती है। वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क के जरिए पूरे भारत को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। दिल्ली-भोपाल के अलावा तीन वंदे भारत ट्रेन पाइप लाइन में है। दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को किया जाना है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस महीने के अंत तक भारत में कम से कम 14 वंदे भारत ट्रेनें होंगी। मौजूदा वक्त में 10 ऐसी ट्रेने चल रही हैं। अधिकारी ने बताया, “दिल्ली-भोपाल के बाद, लिस्ट में अलग नाम दिल्ली-जयपुर और उसके बाद सिकंदराबाद-तिरुपति और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी जाएगी।”

चेन्नई से होंगी 3 ट्रेनें

चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत तमिलनाडु की राजधानी चलने वाली दूसरी ट्रेन और दक्षिण भारत के लिए तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। मार्च में रेलवे की स्थायी समिति ने मंत्रालय से यात्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए रैक और कोच का प्रोडक्शन तेज करने के लिए कहा था। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रेल मंत्रालय ने 35 वंदे भारत ट्रेनों की योजना बनाई थी, लेकिन केवल आठ को अमली जामा पहनाया गया।

तेज हो रहा प्रोडक्शन का काम

संसदीय पैनल ने रेलवे को चेतावनी दी थी कि इतने समय में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा पैनल ने वंदे भारत ट्रेनों के प्रोडक्शन के प्रयासों को तेज करने के लिए कहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत ट्रेन देश के हर कोने को जोड़ेगी। पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 2019 में हुआ था और मौजूदा वक्त में 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। आज इस कड़ी में 11वीं ट्रेन जुड़ जाएगी जो दिल्ली से भोपाल चलने वाली है।

11वीं ट्रेन का होगा उद्घाटन

दिल्ली से वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अंब अंदौरा के लिए तीन ट्रेनें चल रही हैं। तीन मुंबई से गांधी नगर, शिरडी और सोलापुर के लिए चल रही हैं। वंदे भारत ट्रेन चेन्नई-मैसूर, बिलासपुर-नागपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच भी चल रही हैं। दिल्ली-भोपाल ट्रेन इस लिस्ट में 11वीं ट्रेन है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments