Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeNationalVande Bharat: शुरू तो हो गई लेकिन IRCTC पर क्यों नहीं दिख...

Vande Bharat: शुरू तो हो गई लेकिन IRCTC पर क्यों नहीं दिख रही लखनऊ-देहरादून वंदे भारत; क्या वजह?


ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat: पीएम मोदी ने हाल ही में यूपी को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। देशभर में कुल 10 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं। यूपी में एक ट्रेन लखनऊ से देहरादून वंदे भारत है, जिसका लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह ट्रेन लॉन्च तो कर दी गई, लेकिन अब तक आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऐप पर इसके रूट, बुकिंग की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में लोग काफी हैरान और परेशान हैं कि वे कैसे लखनऊ से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग करवा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, अभी तक ट्रेन किस-किस स्टेशनों पर रुकेगी और उसका टाइमटेबल क्या होगा, इसको लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में जब रेलवे इसके बारे में निर्णय कर लेगा, तब ट्रेन को वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा और फिर लोग उससे यात्रा कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों को अभी तक लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर ऑफिशियल ऑर्डर नहीं मिले हैं और  यही वजह है कि अभी ट्रेन नहीं चलाई जा रही। मंगलवार को जिस दिन ट्रेन को लॉन्च किया गया, उस दिन इसने लखनऊ की यात्रा करके वापस देहरादून चली गई थी। 

सूत्रों के अनुसार, अब जब ट्रेन के नियमित संचालन के लिए हरी झंडी मिल जाएगी, तब ट्रेन चलाई जाने लगेगी। बता दें कि लखनऊ-देहरादून वंदे भारत के अलावा पटना-लखनऊ और रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत की गई है। पटना से लखनऊ की यात्रा करने वाले लोग अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का भी दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन का स्टॉपेज अयोध्या भी रखा गया है। वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब विस्तार करके प्रयागराज तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments