हाइलाइट्स
किन्नरों को दान देना बहुत शुभ माना जाता है.
किन्नरों को दान करने से घर में बरकत आती है.
Astro Tips: किन्नरों को आपने शादी-ब्याह या किसी अन्य शुभ अवसरों पर दान लेते देखा होगा. शुभ कार्यक्रमों में किन्नरों का आना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि किन्नरों को दान देने से घर में सुख- समृद्धि का वास होता है. कहते हैं कि किन्नरों की बद्दुआ कभी नहीं लेनी चाहिए. इनका श्राप बहुत लगता है. यही वजह है कि सब खुशी-खुशी किन्नरों को दान दे देते हैं.
कहा जाता है कि किन्नरों को दान करने से घर में बरकत आती है. शुभ अवसर पर किन्नरों के आशीर्वाद से घर में खुशहाली बनी रहती है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार के अनुसार, किन्नरों को दान करने से बुध का शुभ प्रभाव बढ़ता है. जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती है वो पैसों की तंगी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और कर्ज जैसी समस्या से ग्रसित रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- इन 4 चीजों से करें बृहस्पति देव की पूजा, चमक जाएगी किस्मत, सारे कष्ट होंगे दूर, सुख शांति का होगा वास
किन्नरों को यह दान करें
किन्नरों को आप कई चीज दान कर सकते हैं. उनको चावल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और घर में कभी बाबू अन्न-धन की कमी नहीं होती. इसके अलावा बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग का वस्त्र दान करना चाहिए. मान्यता है कि किन्नरों को ढोलक का दान करने से व्यापार में तेजी आती है.
किन्नर नहीं देते रुपया
मान्यता है कि किन्नर खुश होकर किसी की आशीर्वाद और नाराज होकर श्राप भी दे देते हैं, लेकिन वो कभी किसी को अपने हाथ से रुपए नहीं देते. अगर आप किन्नर से 1 रुपए भी मांगते हैं और वो दे देते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है. अगर बुधवार के दिन किसी को किन्नर अपने हाथ से रुपए दें तो फिर उसकी तरक्की कोई नहीं रोक पाता. इससे उसका बुद्ध मजबूत हो जाता है और वो बुलंदियों को छूने लगता है. उसके जीवन में खुशियां आने लगती हैं.
इसे भी पढ़ें- मारुति से कैसे बने हनुमान, श्री राम ने क्यों दिया बजरंगबली का नाम, पवनपुत्र के 4 नामों की रोचक पौराणिक कथा
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 14:51 IST