Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife StyleVastu Tips: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू-पोछा, प्रसन्न रहेंगी माता...

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू-पोछा, प्रसन्न रहेंगी माता लक्ष्मी


हाइलाइट्स

झाड़ू को माता लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है.
कुछ ऐसी दिशाएं होती हैं, जिन दिशाओं में भूलकर भी झाड़ू या पोछा नहीं रखना चाहिए.

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में घर में राखी जाने वाली सभी चीज़ों को रखने की सही दिशा और उसके असर के बारे में बताया गया है. यदि घर का वास्तु सही हो तो घर में सदैव खुशहाली और समृद्धि रहती है, लेकिन घर का वास्तु बिगड़ने पर व्यक्ति को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है. घर के वास्तु में घर के अंदर रखी गई सभी चीज़ें आती हैं. ऐसे में यदि घर की या घर के आस पास रखी चीज़ें सही दिशा में नहीं रखी जाएं तो यह घर की बर्बादी का कारण बन सकती है. घर की इन्हीं सब वस्तुओं में से एक है घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू और पोछा. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि झाड़ू और पोछे को किस दिशा में रखना चाहिए.

-कहां रख सकते हैं झाड़ू या पोछा 
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी दिशाएं होती हैं, जिन दिशाओं में भूलकर भी झाड़ू या पोछा नहीं रखना चाहिए. इन जगहों में घर का पूजा कक्ष, किचन, बेडरूम शामिल है. झाड़ू या पोछे को इन जगहों में से कहीं पर भी रखना अशुभ माना गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू-पोछे को रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घर के ईशान कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में झाड़ू पोछा ना रखें.

यह भी पढ़ें – पूजा के समय हवन करने से पहले जान लें कुछ ज़रूरी बातें, कैसा होना चाहिए हवन कुंड

झाड़ू को माता लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर ही इसकी पूजा की जाती है. आम दिनों में झाड़ू को पूजा स्थान पर रखने में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें – क्या घर में चमगादड़ का आना है शुभ या अशुभ, जानें किस बात का देता है ये संकेत

-छिपाकर रखना चाहिए झाड़ू
ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए. इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए कि घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर सीधी इस पर न पड़े. इसके अलावा झाड़ू को कभी उल्टा या खड़ी स्थिति में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को सदैव लेटा कर ही रखें. ऐसा ना होने पर आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments