
[ad_1]
हाइलाइट्स
घर व व्यापारिक क्षेत्र में लगाए जाने वाले चित्रों व पोस्टर्स का विशेष महत्व होता है.
इन्हें भी शुभ व अशुभ लक्षणों वाला माना गया है.
लेख में सात पोस्टर्स के बारे में बताया है जो अलग- अलग कारणों से शुभ माने गए हैं.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र व फेंगशुई में घर व व्यापार क्षेत्र में लगाए जाने वाले चित्रों या पोस्टर्स का विशेष महत्व है. इन शास्त्रों के अनुसार इन पोस्टर्स का व्यक्ति के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है. इसलिए हमेशा शुभ लक्षणों वाले पोस्टर ही लगाने चाहिए. आज हम आपको ऐसे सात पोस्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगाना अलग-अलग कारणों से शुभ माना जाता है.
- रहस्यमयी गांठ: पंडित रामचंद्र जोशी के अनुसार रहस्यमयी गांठ को प्यार की गांठ भी कहते हैं. इसमें कोई आदि व अंत नहीं होता. जिसका संबंध जीवन चक्र से माना गया है. इसे शयनकक्ष में दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाने से पति-पत्नी के संबंधों में मिठास आती है.
- प्रेमी परिंदे: इन्हें घर के दक्षिण- पश्चिम या शयनकक्ष के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाया जाता है. यह रोमांस बढ़ाने वाला माना गया है.
- लाफिंग बुद्ध : हंसते हुए बुद्ध की फोटो धन की वृद्धि करवाने वाली मानी गई है. इसे लगाने से घर में संपन्नता, सफलता और आर्थिक समृद्धि आती है. इसे मुख्य द्वार के सामने स्थापित किया जाता है.
- पियोनिया के फूल: पियोनिया के फूल या उसकी तस्वीर विवाह योग वाली मानी जाती है. मान्यता के अनुसार जिस घर में कन्या का विवाह ना हो रहा हो, वहां उसे लगाने से विवाह योग बनता है.
- ड्रैगन: ड्रैगन यांग ऊर्जा का प्रतीक है. अपने कार्यालय में पूर्व दिशा की तरफ ड्रैगन का प्रतिरूप या उसकी तस्वीर लगाने से कारोबार में क्रियाशीलता व उन्नति बढ़ती है. यह दृढ़ निश्चय और सौभाग्य का सूचक है.
- फिनिक्स: यह चीन की पुरानी कथाओं में वर्णित असाधारण पक्षी है. दक्षिण दिशा के कोने को गतिशील करने के लिए फिनिक्स की तस्वीर बहुत ही प्रभावशाली होती है.
- सेवन रेसिंग हॉर्स: सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर निरंतरता, दृढ़ निश्चय, शक्ति और वृद्धि का सूचक है. इसकी तस्वीर पूर्व की दीवार पर स्थापित करनी चाहिए. इससे विशेष लाभ होता है.
यह भी पढे़ं – रविवार के दिन इन 5 उपायों को करने से होती है किस्मत बुलंद
यह भी पढ़ें – क्या है आपका भाग्यांक, कैसे करते हैं इसकी गणना? अपने लकी नंबर के बारे में विस्तार से जानें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Culture, Religious
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 16:47 IST
[ad_2]
Source link