हाइलाइट्स
मिट्टी को मंगल ग्रह का प्रतीक माना गया है.
मिट्टी का बर्तन सुख-समृद्धि का प्रतीक है.
घर में मिट्टी का घड़ा जरूर होना चाहिए.
Vastu Tips: हिंदू शास्त्रों में उल्लेख है कि इस सृष्टि का निर्माण पंचतत्व से मिलकर हुआ है. पंचतत्व में जल, वायु, आकाश, अग्नि व भूमि शामिल हैं. भारतीय समाज में मिट्टी के बर्तन का उपयोग प्राचीन समय से हो रहा है. शास्त्रों में मिट्टी के बर्तन के अनेक लाभ बताए गए हैं. कहते हैं मिट्टी के बर्तन में रखा पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है. इसके अलावा मिट्टी के बर्तन सुख-समृद्धि और सौभाग्य का भी प्रतीक है. ऐसे में घर में मिट्टी के बर्तन रखने से भी कई लाभ होते हैं. आइए जानते हैं मिट्टी के बर्तन से जुड़े वास्तु उपाय.
यह भी पढ़ें – 9 ग्रहों से आशीर्वाद पाने के लिए किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनें? यहां जानिए
घर में आती है सुख-समृद्धि
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मिट्टी का घड़ा जरूर होना चाहिए. मिट्टी को मंगल ग्रह का प्रतीक माना गया है, ऐसे में मिट्टी के बर्तन में रखे पानी को ग्रहण करने से साहस, पराक्रम व बल की प्राप्ति होती है. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि घड़े के पानी का संबंध बुध व चंद्रमा से भी माना जाता है, जिससे मन हमेशा शांत बना रहता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
किस दिशा में रखें बर्तन
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर मिट्टी के घड़े को हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. इससे घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है. मिट्टी के घड़े के अलावा घर की छत पर भी एक पक्षियों के लिए मिट्टी का बर्तन अवश्य रखें. इससे धन संबंधित समस्या समाप्त होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पक्षियों के लिए मिट्टी का बर्तन रखने से घर पर देवताओं का वास होता है.
यह भी पढ़ें – आपके जीवन में अपार खुशियां ला सकती है परफ्यूम की खुशबू, जानें कैसे
तुलसी के पड़े के पास जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी माता की पूजा के समय उसके पास एक मिट्टी का दीपक जरूर जलाएं. इससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं. मिट्टी का दीपक जलाने से घर में बुरी शक्तियों का अंत होता है, साथ में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Religious, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 11:00 IST