Home Life Style Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि के लिए लगाएं ये 5 पौधे, जाग जाएगी सोई किस्मत

Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि के लिए लगाएं ये 5 पौधे, जाग जाएगी सोई किस्मत

0
Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि के लिए लगाएं ये 5 पौधे, जाग जाएगी सोई किस्मत

[ad_1]

कुंदन कुमार/गया. सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस पवित्र महीने में भगवान शिव की अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसती है. सावन का महीना ऐसा महीना माना जाता है, जब पर्यावरण और किस्मत की दृष्टि से कई पौधे लगाए जाते हैं. शास्त्र विशेषज्ञों की मानें तो श्रावण मास एक ऐसा महीना है, जिसमें कुछ खास प्रकार के पौधे लगाने से इंसान का भाग्योदय हो सकता है.

गया वैदिक मंत्रालय पाठशाला के पंडित राजा आचार्य के अनुसार, अन्य महीनों की तुलना में सावन माह में अनेकों उपाय किए जाते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना, गरीबों में अन्य दान कराना, पौधे लगाना, मिष्ठान बांटना विशेष फल में आता है. इन सभी में श्रावण माह में 5 पौधे लगाना शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है. इनमें तुलसी, केला, पीपल, शमी और बेल शामिल है.

सुख-शांति और सुख-समृद्धि के लिए लगाएं यह पौधा
राजा आचार्य बताते हैं कि भगवान शिव तुलसी से बहुत प्रसन्न होते हैं. सावन के महीने में घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. तुलसी सभी पौधों में सबसे श्रेष्ठ मानी गई है. श्रावण माह में घर की सुख-शांति और सुख-समृद्धि के लिए नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करें और अपने घर के बगीचे और पूजा स्थल पर राम तुलसी का पौधा अवश्य लगायें. तुलसी के अलावा भगवान शिव को बेल पत्र बहुत पसंद है. इसलिए सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाते हैं. कहा जाता है जिस घर के सामने बेल पत्र का पौधा होता है, वहां कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती है. ऐसी जगह मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है.

शमी और केले का पौधा लगाने का लाभ
ज्यादातर लोग शमी के पौधे के बारे में नहीं जानते. शमी के पौधे में स्वयं भगवान शिव निवास करते हैं. श्रावण मास में शनिवार को शमी का पौधा लगाया जा सकता है. इसे घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि विजयदशमी के दिन शमी के पौधे की पूजा करने से धन का अभाव नहीं होता है. इसके अलावा केले का पेड़ लगाया जाता है और केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. भगवान शिव और विष्णु जहां भी एक साथ होते हैं वहां खुशियां और सुख-समृद्धि आती ही है. सावन की एकादशी पर घर के पीछे केले का पेड़ लगाना शुभ समझा जाता है. दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए नियमित रूप से केले के पौधे में जल डालें.

संतान संबंधी दोष या समस्या नष्ट करने के लिए करें यह उपाय
इन सभी के अलावा सावन के महीने में आप पीपल का पौधा भी लगा सकते हैं. इसे रोजाना जल देने और परिक्रमा करने से संतान संबंधी दोष या समस्या नष्ट हो जाती है. शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपके साथ होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है.

Tags: Astrology, Bihar News, Gaya news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Vastu tips

[ad_2]

Source link