Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetVelentine's Day पर खुद क्रिएट करें वाट्सऐप स्टीकर्स, पार्टनर हो जाएंगे सरप्राइज!...

Velentine’s Day पर खुद क्रिएट करें वाट्सऐप स्टीकर्स, पार्टनर हो जाएंगे सरप्राइज! – India TV Hindi


Image Source : FILE
Happy Valentine’s day 2024: अपने पार्टनर के लिए पर्सनलाइज्ड वाट्सऐप स्टीकर बनाना बेहद आसान है। इसे आप चंद सेकेंड में क्रिएट कर सकते हैं।

Happy Valentine’s day 2024: अपने चाहने वालों को खास मौके पर ऑनलाइन मैसेज भेजने के लिए वाट्सऐप ने पिछले दिनों पर्सनलाइज्ड स्टीकर फीचर जोड़ा है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने चाहने वालों को खुद से स्टीकर क्रिएट करके भेज सकते हैं। वाट्सऐप ने 2020 में स्टीकर फीचर को अपने ऐप में जोड़ा था। तब से वाट्सऐप का यह फीचर करोड़ों यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।

वैलेंटाइन्स डे जैसे खास मौके पर यूजर्स अपने पार्टनर को भी ऐसे ही पर्सनलाइज्ड स्टीकर भेज सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। वाट्सऐप में स्टीकर जोड़ने के लिए यूजर्स किसी भी चैट विंडो में जाकर इमोजी वाले ऑप्शन में जाकर स्टीकर सेलेक्ट कर सकते हैं। यूजर्स को स्टीकर वाले फीचर में डाउनलोड किए गए और क्रिएट किए गए सफी स्टीकर्स दिखेंगे। यूजर्स इनमें से अपने पसंद के स्टीकर चुनकर चाहने वाले को भेज सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

पर्सनलाइज्ड स्टीकर बनाने के लिए यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिस इमेज को स्टीकर बनाना चाहते हैं उसका बैकग्राउंड ट्रांसपैरेंट होना चाहिए। साथ ही, स्टीकर का साइज 512 x 512 पिक्सल रखना पड़ता है। इसके अलावा हर स्टीकर की फाइल साइज 100 KB से कम होनी चाहिए।

इस तरह क्रिएट करें पर्सनलाइज्ड वाट्सऐप स्टीकर

  • सबसे पहले यूजर्स को स्टीकर क्रिएटर ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।
  • क्रिएटर ऐप डाउनलोड करने के बाद + बटन पर टैप करना होगा।
  • अब यहां यूजर्स रेगुलर या एनिमेटेड स्टीकर में से अपने पसंद का विकल्प चुन सकते हैं।
  • इसके बाद यूजर्स को अपने स्मार्टफोन की गैलरी का एक्सेस देना होगा।

WhatsApp Stickers

Image Source : FILE

WhatsApp Stickers

  • फिर, जिस फोटो को स्टीकर बनाना है उसे चुन लें।
  • इसके बाद फोटो में से जिसे स्टीकर बनाना है, उस एरिया का चुनाव कर लें और दिए गए टूल से कट कर लें।
  • फिर ट्रांसपैरेंट बैकग्राउंड वाले इमेज को सेव कर लें।
  • इसके बाद आप नया स्टीकर पैक क्रिएट करके उसमें स्टीकर को जोड़ सकते हैं या फिर पुराने किसी पैक में भी इसे ऐड कर लें।
  • अपने स्टीकर पैक को प्राइवेट रखना है या पब्लिक यह फैसला आप पर है।
  • पैक क्रिएट होने के बाद ऐड तो वाट्सऐप पर टैप करके पैक को अपलोड कर लें।
  • इसके बाद चैट विंडो में स्टीकर ऑप्शन में जाकर माय स्टीकर में से स्टीकर को सेलेक्ट करके अपने पार्टनर को भेज दें।

WhatsApp Sticker क्रिएट करने का यह तरीका खास तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए है। iPhone यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए ही अपने फोन की गैलरी में से किसी इमेज को वाट्सऐप स्टीकर बना सकते हैं और अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments