वोडाफोन-आइडिया का 901 रुपये का प्लान:
इस प्लान में यूजर्स को 70 दिन की वैधता दी जा रही है। इस प्लान में आपको हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही 48 जीबी अतिरिक्त डाटा भी दिया जा रहा है। हर रोज 100 एसएमएस दिए जाएंगे। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
कुछ अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं जिसमें 1 साल का डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री एक्सेस भी है। इसके अलावा यूजर्स को डाटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट, Vi movies & TV ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, डाटा डिलाइट्स में 2 जीबी तक बैकअप डाटा हर महीने उपलब्ध कराया जा रहा है।
जियो के प्लान की बात करें तो इसके 899 रुपये में आपको 90 दिन की वैधता दी जा रही है। हर दिन 2.5 जीबी डाटा दिया जाेगा। पूरी वैधता के दौरान 225 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हर रोज 100 फ्री एसएमएस की दिया जा रहा है। वहीं, जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है।