[ad_1]

वीआई के इस कदम से दिल्ली के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत।
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया तेजी से अपने 5G नेटवर्क पर काम कर रही है। कंपनी देश के अलग अलग हिस्सों में 5G नेटवर्क को शुरू कर रही है। अगर आप वीआई का सिम इस्तेमाल करते हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वोडाफोन आइडिया लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करने जा रहा। कंपनी आज यानी 15 मई से दिल्ली में अपनी 5G सर्विस को शुरू करेगी। वोडाफोन आइडिया का यह कदम लाखों करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाला है।
आपको बता दें कि Vodafone Idea दिल्ली से पहले मुंबई, चंडीगढ़ और बिहार की राजधानी पटना में अपनी 5G सर्विस को शुरू कर चुकी है। अब कंपनी दिल्ली वासियों को बड़ी सुविधा देने जा रही है। वीआई यूजर्स लंबे समय से कंपनी से हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी की डिमांड कर रहे थे जो कि अब पूरी होने जा रही है।
वीआई की तरफ से 5G सर्विस को पहले ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया गया था। ट्रायल के दौरान कंपनी ने 5G सर्विस की सुविधा कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को ही दिया था लेकिन अब इसे ऑफिशियली सबी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। वीआई की 5G सर्विस रोलआउट होने के बाद Delhi NCR के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी सुविधा मिलेगी। 5G सर्विस रोलआउट होने से ओटीटी स्ट्रीमिंग, गेमिंग जैसे हैवी टास्क आसानी से पूरे हो सकेंगे।
सभी सर्कल्स में जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस
आपको बात दें कि Vodafone Idea की प्लानिंग अगस्त 2025 तक अपने सभी 17 सर्कल्स पर 5G सर्विस को रोलआउट करने की है। कंपनी की प्लानिंग की बात करें तो दिल्ली एनसीआर के बाद वीआई बेंगलुरु और मैसूर में 5G नेटवर्क को रोलआउट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि मुंबई शहर में करीब 70% यूजर्स इस समय हाई स्पीड 5G सर्विस की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
कंपनी ने पेश किया इंट्रोडक्ट्री ऑफर
बता दें कि Vodafone Idea, 5G सर्विस को लॉन्च करने के साथ ही ग्राहकों के लिए Introductory Offer भी पेश किया है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दे रही है। लेकिन आप वीआई की इस सुविधा का फायदा तभी उठा पाएंगे जब आपके पास 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन होगा।
[ad_2]
Source link