
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लाया है। कंपनी के नए प्लान 198 रुपये और 204 रुपये के हैं। 198 रुपये वाले प्लान में कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी दे रही है। यह प्लान 198 रुपये का टॉकटाइम ऑफर करता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको टोटल 500MB डेटा मिलेगा। 204 रुपये वाले प्लान की बात करें को यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में भी कंपनी 500MB डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको 204 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इन प्लान में कंपनी कंपनी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दे रही। कंपनी के ये प्लान मुंबई और गुजरात सर्किल के लिए लॉन्च हुए हैं। ये प्लान वोडाफोन-आइडिया की वेबसाइट पर combo/validity सेक्शन में मौजूद हैं।
ये प्लान भी हुए लॉन्च
198 और 204 रुपये के प्लान से पहले कंपनी ने एक दिन की वैलिडिटी वाले 17 रुपये के प्लान को लॉन्च किया था। हाल में लॉन्च हुए इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। इस अनलिमिटेड डेटा को यूजर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक यूज कर सकते हैं। इसी तरह वोडाफोन-आइडिया का 57 रुपये वाला नया प्लान 7 दिन तक रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है। इन प्लान के अलावा कंपनी ने 224 और 232 रुपये के प्लान को भी लॉन्च किया है।
50MP कैमरा के साथ आया ओप्पो का नया फोन, मिलेगी 67W की फास्ट चार्जिंग
कंपनी का 232 रुपये वाला प्लान मुंबई और गुजरात सर्किल के लिए है। इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। वहीं, इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको टोटल 4जीबी डेटा मिलेगा। बात अगर कंपनी के 224 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें भी यूजर्स को 4जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इन दोनों प्लान में फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दिया जा रहा। कुछ दिन पहले वोडाफोन-आइडिया ने 24 रुपये और 49 रुपये के प्लान को लॉन्च किया था। 24 रुपये वाले प्लान में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वहीं, 49 रुपये वाला प्लान 24 घंटे के लिए 6जीबी डेटा देता है।
यूजर्स के हाथ में होंगे ‘Made by Tata’ iPhone, फाइनल स्टेज में डील
[ad_2]
Source link