Home National VIDEO: अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी से पहले जामनगर में बनवाए विशाल मंदिर – India TV Hindi

VIDEO: अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी से पहले जामनगर में बनवाए विशाल मंदिर – India TV Hindi

0
VIDEO: अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी से पहले जामनगर में बनवाए विशाल मंदिर – India TV Hindi

[ad_1]

 Ambani family- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
जामनगर में बनवाए विशाल मंदिर

जामनगर: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की होने वाली शादी से पहले अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में एक विशाल मंदिर परिसर के भीतर नए मंदिरों के निर्माण की सुविधा प्रदान की है। ये मंदिर देखने में काफी खूबसूरत हैं, जिनमें 


गहरे नक्काशीदार खंभे, देवी-देवताओं की मूर्तियां, भित्तिचित्र शैली की पेंटिंग और पीढ़ियों की कलात्मक विरासत से प्रेरित वास्तुकला की विशेषताएं दिखेंगी। 

ये मंदिर परिसर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को ध्यान में रखते हुए और शादी के उत्सव के केंद्र में रखते हुए बनाए गए हैं।

यहां की मूर्तियां श्रेष्ठ मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई हैं। इस मंदिर में सदियों पुरानी तकनीकों और परंपराओं का उपयोग करते हुए कला का इस्तेमाल किया गया है। यह पहल स्थानीय कारीगरों के अविश्वसनीय कौशल को उजागर करती है। इससे संदेश साफ है कि नीता अंबानी भारतीय विरासत, परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने की दिशा में खूब काम कर रही हैं।

Latest India News



[ad_2]

Source link