नई दिल्ली:
India vs England Hyderabad : अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए हैदराबाद टेस्ट में भी कमाल दिखाया है. अक्षर ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. गुरुवार से शुरू हुए इस मुकाबले में फिलहाल इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर है.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने 52 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. इस दौरान जॉनी बेयरस्टो पांचवें नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे. बेयरस्टो अच्छी बैटिंग कर रहे थे. लेकिन वे ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके. बेयरस्टो 58 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके लगाए. बेयरस्टो को अक्षर ने आउट किया.
दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारत की ओर से 33वां ओवर अक्षर कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो चकमा खा गए. वे जब तक कुछ समझ पाते तब गेंद स्टम्प्स में जा कर लग गई. इस तरह वे बोल्ड हो गए. अक्षर की बॉलिंग का एक वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया है.
𝗧𝗵𝗮𝘁. 𝗪𝗮𝘀. 𝗔. 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁! ⚡️ ⚡️@akshar2026 with his first wicket of the match 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/liBwODtcrM
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
अब तक हैदराबाद टेस्ट है हाल?
वहीं, इट टेस्ट की बात करें तो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम को शुरुआत तो अच्छी लेकिन वह इसके बरकरार नहीं रख पाई. इंग्लैंड की टीम ने 137 पर ही 6 विकेट गंवा दिए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट ले चुके हैं. जबकि रवि अश्विन और अक्षर पटेल अब तक 2-2 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली है.