Home World Video: इस देश के राष्ट्रपति का पैंट में पेशाब करते हुए वीडियो वायरल, हिरासत में लिए गए 6 पत्रकार

Video: इस देश के राष्ट्रपति का पैंट में पेशाब करते हुए वीडियो वायरल, हिरासत में लिए गए 6 पत्रकार

0
Video: इस देश के राष्ट्रपति का पैंट में पेशाब करते हुए वीडियो वायरल, हिरासत में लिए गए 6 पत्रकार

[ad_1]

हाइलाइट्स

सूडान में राष्ट्रपति के एक वीडियो वायरल होने के बाद 6 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है.
वायरल वीडियो में राष्ट्रपति की पैंट पर एक काला धब्बा फैलता देखा गया.
सूडान राष्ट्रपति सलवा कीर 71 साल के हैं.

खार्तूम. उत्तरी अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान (South Sudan) में एक वीडियो के सामने आने के बाद यहां छह पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल एक वीडियो में दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति पैंट में पेशाब करते नजर आ रहे हैं. दिसंबर में एक इवेंट में नेशनल एंथम के दौरान राष्ट्रपति सलवा कीर (South Sudan President Salva Kiir) की ग्रे पैंट पर एक काला धब्बा फैलता देखा गया और फर्श पर एक बड़ा गीला निशान (South Sudan President Pee) बन गया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, 71 वर्षीय राष्ट्रपति रोड कमीशनिंग कार्यक्रम में राष्ट्रगान के लिए खड़े थे. हालांकि यह वीडियो टेलीविजन पर कभी प्रसारित नहीं हुआ, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साउथ सूडान यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष पैट्रिक ओयेट ने कहा कि सरकारी दक्षिण सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के साथ काम करने वाले पत्रकारों को मंगलवार और बुधवार को हिरासत में लिया गया है.

Tags: World news, World news in hindi



[ad_2]

Source link