Home Entertainment VIDEO: उर्वशी रौतेला की जिंदगी में हुई नए शख्स की एंट्री? RP का नाम काट, रचाई RG की मेहंदी

VIDEO: उर्वशी रौतेला की जिंदगी में हुई नए शख्स की एंट्री? RP का नाम काट, रचाई RG की मेहंदी

0
VIDEO: उर्वशी रौतेला की जिंदगी में हुई नए शख्स की एंट्री? RP का नाम काट, रचाई RG की मेहंदी

[ad_1]

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और उनकी जिंदगी के RP लगातार चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी ने आरपी को लेकर बज बना रखा है, वह कई बार इसके बारे में बात करती भी दिखीं. पिछले दिनों उर्वशी रौतेला ने बताया कि उनकी जिंदगी के RP क्रिकेटर ऋषभ पंत नहीं बल्कि उनके को-स्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) हैं. इस बीच एक बार फिर उर्वशी रौतेला की जिंदगी के RP की चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि उन्होंने P को G से रिप्लेस कर दिया है. जी हां, उर्वशी ने सोशल मीडिया पर ये ट्विस्ट भरा वीडियो शेयर किया है, जिस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

वीडियो में उर्वशी रौतेला अपने एक हाथ की हथेली खोलती हैं, जिसमें आर लिखा होता है. इसके बाद दूसरे हाथ में पी लिखा होता है, जिसे उन्होंने काट दिया और इसे जी (G) से रिप्लेस कर दिया. अब इसे देखकर कई यूजर्स हैरानी जता रहे हैं, कुछ ने उर्वशी के इस एक्ट पर मजाकिया कॉमेंट भी किए. लेकिन, आपको बता दें उर्वशी ने ये सब एक विज्ञापन के तौर पर किया है. उन्होंने ये वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाया है.

Tags: Urvashi Rautela, Viral video



[ad_2]

Source link