Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeSportsVIDEO : एक ही ग्राउंड पर खेला गया टेनिस और क्रिकेट, जोकोविच-स्मिथ...

VIDEO : एक ही ग्राउंड पर खेला गया टेनिस और क्रिकेट, जोकोविच-स्मिथ ने जीता फैंस का दिल


नई दिल्ली:

Steve Smith and Novak Djokovic : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन वह आजकल क्रिकेट से दूर टेनिस में हाथ आजमा रहे हैं. स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रिकेट नहीं, बल्कि टेनिस खेलते दिख रहे हैं, वो भी सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के साथ. दरअसल ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 के दौरान क्रिकेट और टेनिस एक ही ग्राउंड पर खेला गया. ऑस्ट्रेलिया किकेट टीम के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ और टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने एक ही मैदान पर क्रिकेट और टेनिस खेला. टेनिस कोर्ट में स्टीव स्मिथ और नोवाक जोकोविच बैटिंग करते हुए दिखे. 

सोशल मीडिया पर स्मिथ के टेनिस खेलने और जोकोविच के क्रिकेट खेलने की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के साथ टेनिस खेलते हैं और वो उनकी टेनिस स्किल देखकर चौंक जाते हैं. 

वहीं एक वीडियो और सामने आया, जिसमें टेनिस स्टार जोकोविच बैटिंग करते हुए दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि जोकोविच तीन स्टंप्स के सामने बैट लेकर नज़र आए और उन्होंने पहली गेंद मिस कर दी. इसके बाद दूसरी गेंद से पहले जोकोविच ने अपना टेनिस रैकेट उठा लिया और बॉल फिंकने के बाद बैट की जगह रैकेट उठाया और उससे शॉट लगा दिया. जोकोविच के शॉट से गेंद स्टैंड्स में चली गई, जहां दर्शक मौजूद थे. 

इसके अलावा एक दूसरी वीडियो में टेनिस दिग्गज स्टीव स्मिथ को बॉलिंग कराते हुए दिखे. स्मिथ ने ज़ोर से शॉट लगाकर जोकोविच की गेंद को स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों के पास पहुंचा दिया. जोकोविच ने स्मिथ को दो या तीन बॉल फेंकी. 





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments