Home Business VIDEO: काश! ऋषभ पंत मान लेते मजाक-मजाक में मिली मुफ्त की सलाह, ना होता हादसा, ना होते ये हालात

VIDEO: काश! ऋषभ पंत मान लेते मजाक-मजाक में मिली मुफ्त की सलाह, ना होता हादसा, ना होते ये हालात

0
VIDEO: काश! ऋषभ पंत मान लेते मजाक-मजाक में मिली मुफ्त की सलाह, ना होता हादसा, ना होते ये हालात

[ad_1]

हाइलाइट्स

क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त हादसे का शिकार हुए थे.
ट्विटर पर शेयर वीडियो में शिखर धवन ने ऋषभ पंत को कार धीरे चलाने की सलाह दी थी.
एक्सीडेंट में घायल होने के बाद अब ऋषभ पंत की हालत स्थिर है.

नई दिल्ली. जिंदगी में किसी की सलाह कितनी कीमती होती है, इसका जवाब फिलहाल ऋषभ पंत से बेहतर और कोई नहीं दे सकता है, क्योंकि एक सही एडवाइज पर गौर नहीं करने की पंत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल आईपीएल टूर्नामेंट में बातचीत के दौरान पंत ने हंसी मजाक में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन से अपने लिए एक सलाह मांगी थी धवन ने अच्छी एडवाइज दी लेकिन पंत शायद उस सलाह को जहन में नहीं रख पाए.

ऋषभ पंत और शिखर धवन की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है जिसमें दोनों हंसी-मजाक करते हुए बात कर रहे हैं. इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह करीब सवा 5 बजे के आस-पास भीषण हादसे का शिकार हो गए. पंत अकेले कार ड्राइव करके दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. इसी दौरान रेलिंग से टकराने के बाद पंत की गाड़ी में आग लग गई थी और वे बुरी तरह जख्मी हो गए.

Tags: Indian crickedt team, Rishabh Pant, Rishabh Pant Birthday, Shikhar dhawan



[ad_2]

Source link