Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalVideo: गुजरात में 'बिपरजॉय' का लैंडफॉल शुरू, उठने लगीं ऊंची समुद्री लहरें

Video: गुजरात में ‘बिपरजॉय’ का लैंडफॉल शुरू, उठने लगीं ऊंची समुद्री लहरें


Cyclone Biporjoy: चक्रवात बाइपोरजॉय के गुरुवार की रात तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की उम्मीद है. चक्रवात का असर दिखने लगा है. तटीय जिलों में तेज हवाओं और उच्च ज्वार की लहरों के कारण, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, चक्रवात जखाऊ बंदरगाह कच्छ जिले के अंतर्गत आता है, से 80 किलोमीटर दूर है. यहां सबसे अधिक प्रभाव पड़ सकता है. 

आईएमडी के अनुसार, बिपरजॉय ‘एक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान’ के रूप में तब्दील हो चुका है. इस तूफानी चक्रवात की वजह से अधिकारियों ने निचली इलाकों से 1 लाख लोगों को निकला है. इस चक्रवात की वजह से भारी क्षति और संपत्ति के नुकसान पहुंचने का अनुमान है. पहले चक्रवात के लिए किए गए अनुमान के विपरीत तूफ़ान लैंडफॉल में देरी हुई और ये रात के समय शुरू हुई. चक्रवात के लगभग 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से जमीन से टकराने का अनुमान है.

जैसे-जैसे चक्रवात तटीय इलाकों के नजदीक पहुंच रहा है, गुजरात के तटीय जिलों को भुज, जामनगर, मांडवी में काफी बारिश और ऊंची लहरें (High Tide) दिखाई दे रहीं हैं. बचाव के प्रयासों के तहत सरकार द्वारा इन क्षेत्रों की आबादी को खाली करा दिया गया है. अब तक 94,427 से अधिक लोगन को सुरक्षित निकाला गया है. इसमें कच्छ जिले से 46,800, देवभूमि द्वारका से 10,749, जामनगर से 9,942, मोरबी से 9,243, राजकोट से 6,822, जूनागढ़ से 4,864, पोरबंदर से 4,379 और गिर सोमनाथ जिले से 1,605 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

Tags: Cyclone, Cyclone Biparjoy, Gujarat





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments