
[ad_1]
हाइलाइट्स
अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के हुआ है सीसीटीवी में कैद, साथ भी साथ में दिखा
सीसीटीवी वीडियो 21 मार्च का, भगोड़े को लेकर दिल्ली पुलिस हुई सतर्क
नई दिल्ली. खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल सिंह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने में अभी तक कामयाब होता रहा है. पुलिस उसे पूरे देश में खोज रही है. उसके विदेश भागने की भी आशंका है, लेकिन इस बीच उसके एक ताजा वीडियो ने पुलिस को चौंका दिया है. इस वीडियो में अमृतपाल सिंह दिल्ली की सड़कों पर चहलकदमी करता दिखा है. सीसीटीवी वीडियो 21 मार्च का बताया गया है, जिसमें वह दिल्ली में बिना पगड़ी और चेहरे पर नकाब के देखा गया है. ,माचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए विजुअल्स की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने भी की है.
गौरतलब है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पंजाब पुलिस के साथ एनआईए उसे खोजने में कई जगहों पर सर्च आपरेशन चला रही है. उसे देश के अलग अलग इलाकों में देखा भी गया है, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. इसी बीच दिल्ली से उसका एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस से बचने के लिए इसमें अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के नजर आ रहा है. इसमें वह चश्मा लगाए और जैकेट में दिखा है.
#WATCH | ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh, who’s on the run, was spotted without a turban and with a mask on his face in Delhi on March 21.
(Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/3YhMtnRgp5
— ANI (@ANI) March 28, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, Delhi police, Khalistan
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 20:19 IST
[ad_2]
Source link