Home Entertainment VIDEO: जियाना को लेकर राजीव सेन के घर पहुंचीं चारू असोपा, बाप-बेटी को एक साथ देख फैंस हुए खुश

VIDEO: जियाना को लेकर राजीव सेन के घर पहुंचीं चारू असोपा, बाप-बेटी को एक साथ देख फैंस हुए खुश

0
VIDEO: जियाना को लेकर राजीव सेन के घर पहुंचीं चारू असोपा, बाप-बेटी को एक साथ देख फैंस हुए खुश

[ad_1]

मुंबईः सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई-भाभी यानी राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. दोनों की शादीशुदा लाइफ उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है लेकिन दोनों अपने पैरेंट्स हुड को एन्जॉय करना नहीं छोड़ते. लाख परेशानियों के बावजूद दोनों अपनी बेटी जियाना के लिए साथ आ ही जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है. जी हां! हाल ही में चारू को राजीव के घर पर देखा गया. वह वहां अपनी बेटी को उनके पिता से मिलवाने के लिए घर पहुंची हुई थी.

गौतरलब है कि चारू और राजीव भले ही अब साथ नहीं हैं लेकिन उनकी बेटी ज़ियाना उन्हें कभी-कभी एक-दूसरे से मिलवाती है. चारू हाल ही में जियाना को उसके पिता से मिलाने और उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए राजीव के घर गई थी. इस बात खुलासा खुद चारू ने अपने व्लॉग से किया है.

राजीव ज़ियाना से मिलना चाहते थे:चारु
अपने व्लॉग में चारु ने बताया किया, “राजीव ज़ियाना से मिलना और घर आना चाहते थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि हम वहां आएंगे, क्योंकि यह ज़ियाना के लिए भी एक आउटिंग होगी. जब भी हम उसे बाहर ले जाते हैं, तो वह बहुत खुश महसूस करती है.” इसके साथ ही चारू के व्लॉग में देखा जा सकता है कि अपने बेटी को सामने देख राजीव कितने खुश हो जाते हैं.
” isDesktop=”true” id=”5087331″ >

काफी प्यारा है वीडियो
व्लॉग ने ये भी बताया कि क्यूट जियाना राजीव से उनके घर पर मिली तो उसे उनके साथ खेलने में बहुत मजा आया. बाप-बेटी एक दूसरे का हाथ थामे चलते रहे. वीडियो में आगे क्लिप में चारु जियाना के साथ चल रही थीं, जबकि राजीव उनके पीछे खड़े थे. ज़ियाना ने पीछे मुड़कर देखा और राजीव भी उनके साथ हो लिए. तीनों को एक साथ देख फैंस काफी खुश हैं.

चारू और राजीव की शादी
चारू और राजीव 2019 में शादी के बंधन में बंधे लेकिन जल्द ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं.दोनों ने सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात की और उनकी शादी टूटने की कगार पर जा पहुंती. हाालांकि उन्होंने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया. हालांकि दोनों अभी एक दूसरे से दूर रहते हैं. राजीव ने अपने पहले के एक व्लॉग में उल्लेख किया था कि तलाक लेने की कानूनी प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.

Tags: Charu asopa, Entertainment news., Rajeev Sen

[ad_2]

Source link