मुंबई. दिनभर की थकान के बाद यदि बच्चे सामने हों तो सारा तनाव काफूर हो जाता है. ऐसा ही कुछ हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) भी मानते हैं. हाल ही ड्वेन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दि रॉक के अनुसार, बच्चों को देखने के बाद सारी थकान उतर जाती है.
ड्वेन अक्सर अपनी फिल्मों और दूसरे काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं. इस कारण वे बच्चों से दूर रहते हैं. ऐसे में जब भी उन्हें बच्चों के साथ समय मिलता है, वे उसे पूरा एंजॉय करने की कोशिश करते हैं. ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे बेटी को गोद में लेकर बायसेप्स एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 13:40 IST