Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeWorldVIDEO- तुर्की में दिखा गजब का नजारा, रात में हरे रंग की...

VIDEO- तुर्की में दिखा गजब का नजारा, रात में हरे रंग की रोशनी से जगमग हुआ आसमान


अंकारा. तुर्किये (Turkey) के पूर्वी हिस्‍से में एर्जुरम शहर और गुमुशाने प्रांत के आसमान में शनिवार रात अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां शनिवार रात उल्‍का पिंड (Meteorite) बादलों के बीच से गुजरा और उसके कारण हरे रंग की चमक वाला जगमगाता आसमान दिखाई दे रहा था. सोशल मीडिया (Social Media) में इसके कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. आसमान में उल्‍का पिंड की धारियां शानदार दिखाई दे रहीं हैं.

एक यूजर नाहेल बेलघेर्ज़ द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा किए गए ऐसे ही एक वीडियो में, एक बच्चे को गुब्बारे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है. इसमें उल्‍का पिंड और उसकी रोशनी को देखा जा सकता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा के अनुसार, उल्कापिंड, या ”अंतरिक्ष चट्टानें”, अंतरिक्ष में ऐसी वस्तुएं हैं जिनका आकार धूल के कणों से लेकर छोटे क्षुद्रग्रहों तक होता है.

पृथ्‍वी में आने से पहले ही जलकर खत्‍म हो जाते हैं उल्‍का पिंड
हालांकि, जब उल्कापिंड तेज़ गति से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं तो वे जल जाते हैं. उनके आग के गोले को उल्का और इस घटना को उल्‍कापात (Meteor Shower)  कहा जाता है.

उल्‍का पिंड की घटना से तुर्किये आया सुर्खियों में
हालाँकि, नासा ने अभी तक उल्‍का पिंड कैसे बनते हैं और उन बनने को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है. तुर्किये की यह हवाई घटना पर्सीड उल्कापात के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है, जो 17 जुलाई से 19 अगस्त के बीच सक्रिय थी. पेर्सेइड एक प्रकार की उल्कावर्षा है जो सुइफ्ट-टटल नामक केतु से सम्बंधित है. इन्हें पेर्सेइड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये जिस दिशा से आते हैं, जिसे रेडीयन्ट कहा जाता है, पेर्सेउस नक्षत्र में है.

पिछले हफ्ते कोलोराडो में भी हुआ था उल्‍कापात
इसी तरह की घटना पिछले हफ्ते कोलोराडो में भी देखी गई थी जब एक विशाल आग के गोले ने आसमान को रोशन कर दिया था. यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे दिखाई दी थी और केवल कुछ ही लोग इसे देख सके थे. हालांकि अब कुछ निवासियों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्‍होंने इस घटना को रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल फोन, सिक्युरिटी कैमरे और स्‍पेशल कैमरों की मदद ली थी. वहीं खगोलीय घटना को लेकर स्‍पेस एजेंसियां भी सक्रिय रहीं.

Tags: Meteorologist, Nasa, Social Media Viral, Turkey





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments