Home National Video: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर खड़े 3 बच्चों को रौंदा, देखें CCTV वीडियो

Video: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर खड़े 3 बच्चों को रौंदा, देखें CCTV वीडियो

0
Video: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर खड़े 3 बच्चों को रौंदा, देखें CCTV वीडियो

[ad_1]

हाइलाइट्स

दिल्ली में तेज रफ़्तार की कार ने फुटपाथ पर 3 बच्चों को रौंदा.
दो बच्चे खतरे से बाहर जबकि एक डॉक्टरों की निगरानी में.
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर गाडी सीज की.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में रविवार को एक स्कूल के पास एक बेकाबू कार की चपेट में आने से तीन बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:00 बजे हुई. सूत्रों के मुताबिक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि प्रताप नगर निवासी 30 वर्षीय गजेंद्र लीलावती स्कूल के पास अपनी ब्रेजा कार से नियंत्रण खो बैठा.

उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी के मुताबिक जब कार चालक लीलावती स्कूल के पास पहुंचा तो उसके गाड़ी अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों को टक्कर मार दी.

एक बच्चे की स्थिति अभी भी नाजुक
घायल बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. डीसीपी ने कहा कि 10 और चार साल के दो बच्चे खतरे से बाहर हैं, जबकि छह वर्षीय एक बच्चे को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 और 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

ये भी पढ़ें- Maharashtra News: 16 साल की नाबालिग से 8 लोगों ने 12 घंटे किया गैंगरेप, युवती ने पुलिस को बताई यह आपबीती

यहां देखें घटना की वीडियो-

Tags: Car accident, Delhi-NCR News, Road accident



[ad_2]

Source link