मुंबई. टीवी की दुनिया की मशहूर ‘गोपी बहु’ यानी देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. देवोलीना करीब 15 दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से गुपचुप तरीके से शादी रचा चुकी हैं. इसके बाद देवोलीना को सोशल मीडिया पर फैन्स के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. हाल ही में देवोलीना ने क्रिसमस पर भी अपने पति और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर कीं थीं. तस्वीरों में देवोलीना ने सिंदूर नहीं लगाया हुआ था.
इसको लेकर भी फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई थीं. अब देवोलीना का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें देवोलीना डीजे फ्लोर पर बेफिक्र थिरकतीं नजर आ रहीं हैं. साथ ही देवोलीना की प्रेग्नेंसी की भी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. ऐसे में फैन्स को देवोलीना के इस बेफिक्र अंदाज में नाचने से उनकी फिक्र बढ़ गई है. देवोलीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Devoleena Bhattacharjee
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 10:57 IST