Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeSportsVIDEO: भारत बनाम कुवैत फुटबॉल मैच में गहमागहमी, खिलाड़ियों में हुई हाथापाई;...

VIDEO: भारत बनाम कुवैत फुटबॉल मैच में गहमागहमी, खिलाड़ियों में हुई हाथापाई; मैच ड्रॉ पर रुका


ऐप पर पढ़ें

कप्तान सुनील छेत्री के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद भारत को सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप 2023 के आखिरी ग्रुप मैच में मंगलवार को कुवैत ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। छेत्री ने पहले हाफ में इंजुरी टाइम में गोल करके भारत का खाता खोला लेकिन दूसरे हाफ में अतिरिक्त समय में अनवर अली के आत्मघाती गोल का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। नौ मैचों में भारत ने यह पहला गोल गंवाया था। इस मैच के दौरान भारत और कुवैत के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली और दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई की भी नौबत आ गई। 

ऑस्कर कैबरेरा एडम्स का दिल का दौरा पड़ने मौत, कोविड वैक्सीन को बताया था अपनी हालत का जिम्मेदार

यह घटना मैच के 88वें मिनट की है। लड़ाई तब शुरू हुई जब कुवैत के हमाद अलकल्लाफ ने भारतीय मिडफील्डर सहल समद को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद भारत के रहीम अली ने अलकल्लाफ को धक्का दिया और दोनों पक्षों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। 

सैफ चैंपियनशिप में भारत की लगातार दूसरी जीत, पाकिस्तान के बाद नेपाल को भी चटाई धूल

भारत और कुवैत दोनों के सात अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कुवैत शीर्ष पर रहा। भारत का सामना सेमीफाइनल में लेबनान से होगा जबकि कुवैत की टक्कर बांग्लादेश या मालदीव से होगी। सेमीफाइनल के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके भारत और कुवैत ने पहले ही क्षण से आक्रामक खेल दिखाया। भारत ने दोनों विंग से आक्रमण किया और छठे मिनट में गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन आकाश मिश्रा के क्रास पर छेत्री गेंद पकड़ने में नाकाम रहे। 

भारत को 35वें मिनट में फिर मौका मिला लेकिन अनिरूद्ध थापा के कॉर्नर पर अनवर अली का हेडर निशाने पर नहीं लगा। लगातार हमलों का फायदा भारत को इंजुरी टाइम में मिला जब थापा से पार लेकर छेत्री ने बेहतरीन गोल दागा । यह टूर्नामेंट में छेत्री का पांचवां और सैफ चैम्पियनशिप के कुल 26 मैचों में 24वां गोल था।

PAK के खिलाफ झड़प के बाद पहली बार भारतीय कोच स्टिमक ने रखा अपना पक्ष

दूसरे हाफ में भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक को टूर्नामेंट में दूसरी बार रेड कार्ड मिला। वह मैच अधिकारियों से बहस करते दिखे और 81वें मिनट में उन्हें लालकार्ड दिखाया गया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी उन्हें रेड कार्ड मिला था। भारत के रहीम अली और कुवैत के अल कल्लाफ को भी रेड कार्ड दिखाया गया। 

(भाषा इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments