Home National VIDEO: महिला बनी दुर्गा, शराबी युवक पर बीच सड़क बरसाने लगी चप्‍पल, CCTV कैमरे में कैद हुआ वाकया

VIDEO: महिला बनी दुर्गा, शराबी युवक पर बीच सड़क बरसाने लगी चप्‍पल, CCTV कैमरे में कैद हुआ वाकया

0
VIDEO: महिला बनी दुर्गा, शराबी युवक पर बीच सड़क बरसाने लगी चप्‍पल, CCTV कैमरे में कैद हुआ वाकया

[ad_1]

ग्‍वालियर. मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कुलैथ गांव में एक युवक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब पीने लगा. स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में तैनात आशा वर्कर ने उसे रोका तो युवक ने उल्‍टे आशा कार्यकर्ता पर ही चप्पल उठा दिया. यह देख आशा कार्यकर्ता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्‍होंने आव देखा न ताव और अपनी चप्पल उतार कर शराब पीने वाले युवक पर बरसाने लगीं. महिला ने शराबी युवक को पीट-पीटकर खदेड़ दिया. शराबी युवकने आशा वर्कर को जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद आशा कार्यकर्ता ने युवक के खिलाफ तिघरा थाने में FIR दर्ज करा दी. शराबी युवक की चप्‍पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब आशा कार्यकर्ता की दमदारी और हौसले की तारीफ हो रही है.

ग्वालियर के कुलैथ गांव की रहने वाली 32 साल की संगीता मांझाी आशा कार्यकर्ता के पद पर तैनात हैं. प्रशासन ने संगीता की ड्यूटी कुलैथ गांव के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर लगाई है. 31 जनवरी की संगीता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं तो गांव में ही रहने वाला राजू पंडित दरवाजे के पास बैठकर शराब पी रहा था. यह देख संगीता ने उसे शराब पीने से रोका. इस पर राजू ने गाली गलौच शुरू कर दी. इसके बाद संगीता ने राजू की चप्पल से धुनाई कर उसे खदेड़ दिया.

Gwalior News: यहां भोजन से पहले लेनी पड़ती है शपथ, विशाल भंडारे में पुलिस की अनोखी पहल

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Gwalior news, Madhya pradesh news, Viral video news



[ad_2]

Source link