Home Entertainment VIDEO: मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र डाले दिखीं देवोलीना भट्टाचार्जी, पति शहनवाज शेख को बुलाती हैं इस खास नाम से

VIDEO: मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र डाले दिखीं देवोलीना भट्टाचार्जी, पति शहनवाज शेख को बुलाती हैं इस खास नाम से

0
VIDEO: मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र डाले दिखीं देवोलीना भट्टाचार्जी, पति शहनवाज शेख को बुलाती हैं इस खास नाम से

[ad_1]

मुबंई. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. शादी के बाद वह आए दिन अपनी शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे रही हैं. इसी बीच अदाकारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहली बार अपने पति शहनवाज शेख (Shanawaz Shaikh) के बारे में बाते कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया वह अपने पति को किस नाम से बुलाती हैं.

बॉलीवुड कैमरामैन वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर देवोलीना भट्टाचार्जी -शहनवाज शेख का दो वीडियो शेयर किया है. पहले वीडियो में देवो अपने पति संग कपल डांस करती हुई देखी जा सकती है. दोनों काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.

वहीं दूसरे वीडियो में देवो मीडिया से बातें करती हुई बेहद खुश दिखाई दे रही हैं. वीडियों की शुरुआत में देवो अपने पति को कैमरे से दूर रहने के लिए कहती हुए देखी जाती हैं. इसी बीच जब उनसे पूछा जाता है कि आप शहनवाज को प्यार से बुलाती क्या है? इस पर देवो हंसते हुए कहती हैं, ‘बिग बॉस से लेकर अब तक ये जानने के लिए तरस गए थे कि सोनू कौन है तो ..ये है मेरा सोनू’.इसके बाद आगे वीडियो में वह कहती हैं कि मैं शादी के बाद काफी खुश हूं और मेरी खुशी मेरे चेहरे पर झलक रही होगी. आप सभी लोगों का धन्यवाद .. वाकई में मैं काफी खुश हूं.

Tags: Devoleena Bhattacharjee, Entertainment news.



[ad_2]

Source link