हाइलाइट्स
फेमस यूट्यूबर टीटीएफ वासन का स्टंट करते समय एक्सीडेंट हो गया.
टीटीएफ वासन को अक्सर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पाया गया है.
घटना तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के पास बलुचेट्टी चथिराम में हुई.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में लोग कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. इस कोशिश में कई बार जान पर बन आती है. इसी तरह की एक घटना तमिलनाडु में कांचीपुरम के पास घटी है. बाइक स्टंट करते समय फेमस यूट्यूबर टीटीएफ वासन (Youtuber TTF Vasan) गंभीर रूप से घायल हो गए.
YouTuber वासन अपनी हाई-स्पीड मोटरसाइकिल सवारी और स्टंट के लिए जाने जाते हैं. इस बार, चेन्नई-कोयंबटूर मार्ग पर व्हीली के प्रयास में सड़क के किनारे गिरने के बाद वह कई मीटर तक फिसल गए. पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुर्घटना का सटीक स्थान कांचीपुरम जिले के पास बलुचेट्टी चथिराम था.
BREAKING: Popular YouTuber #TTFVasan met with an accident. pic.twitter.com/3UEuasmnFg
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 17, 2023
पढ़ें- VIDEO: अमेरिका में बीच हवा में ‘मौत का खेल’! एयर रेस में टकरा गए विमान, 2 पायलटों की गई जान
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अब वायरल हो रही है. इस भयावह वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वासन व्हीली के लिए अपनी बाइक का अगला पहिया जमीन से उठाते हैं, वैसे ही वह अपनी बाइक से पूरी तरह से नियंत्रण खो देते हैं. जैसे ही वह नियंत्रण खोते हैं, फिसल जाते हैं और सड़क के किनारे गिर जाते हैं. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल 100 मीटर तक फिसलती है और सड़क से नीचे गिर जाती है. इस दौरान बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह पहली बार नहीं है कि टीटीएफ वासन ओवरस्पीडिंग की वजह से खबरों में हैं. कई रिपोर्टों से पता चलता है कि वासन अक्सर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पाए गए हैं. वह अक्सर यातायात अधिकारियों के साथ बहस भी करते हुए देखे गए हैं. इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें कई बार जुर्माना भी भरना पड़ा. हादसे के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. हेलमेट पहने होने के कारण वह हादसे में बच गए.
वहीं इससे पहले यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में जान चली गई थी. यह हादसा तब हुआ था जब वह यमुना एक्सप्रेसवे पर कथित तौर पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी बाइक चला रहे थे. वह कावासाकी ZX-10R पर सवार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बाइक के डिवाइडर से टकराने के बाद उनका हेलमेट टुकड़ा-टुकड़ा हो गया था.
.
Tags: Road accident, Youtuber
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 09:15 IST