Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeNationalVIDEO: राहुल गांधी ने लालू से सीखी मटन की सीक्रेट रेसिपी, तैयार...

VIDEO: राहुल गांधी ने लालू से सीखी मटन की सीक्रेट रेसिपी, तैयार किया खाना; बहन प्रियंका के लिए भी ले गए


ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर मटन बनाया। राहुल ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। कुछ समय पहले ही राहुल ने बताया था कि लालू सबसे अच्छा खाना बनाते हैं। अब खुद राहुल लालू से उनकी सीक्रेट रेसिपी सीखने उनके घर पहुंचे। वीडियो में राहुल लालू यादव के घर में प्रवेश लेते दिखाई देते हैं। लालू ने फूलों का गुलदस्ता देकर राहुल का स्वागत किया। लालू ने कहा, ”आइए स्वागत है। सबसे खुशी का दिन आ गया।” इसके बाद लालू ने राहुल गांधी को बिहार से मंगाए गए मटन की रेसिपी भी बताई। 

राहुल ने अपने हाथों से मटन में तमाम मसाले डाले और हाथ से अच्छी तरह मिलाया। इस दौरान, लालू की बेटी और सांसद मीसा भी उनकी मदद करती रहीं। राहुल ने सवाल किया कि पहली बार आपने कब बनाना सीखा? इस पर लालू ने जवाब दिया कि बहुत छोटे थे, छठी-सातवीं कक्षा में। पटना आए थे, जहां हमारे भाई लोग काम करने आए थे। यहां पर खाने में उनकी मदद करते थे और फिर वही से मैंने सीखा।” कांग्रेस सांसद ने लालू से पूछा कि बाहर किसी देश का खाना आपको पसंद है? इस पर लालू ने थाई फूड जवाब दिया। राहुल ने कहा कि मेरी बहन बनाती है, जिसे मैं आपको भिजवाऊंगा।

राहुल ने बातचीत के दौरान कहा कि मेरी बहन (प्रियंका) ने कहा है कि मटन को थोड़ा उसके लिए भी ले जाऊं। अगर नहीं ले गया तो बहुत दिक्कत हो जाएगी। इस पर मीसा और अन्य लोगों ने कहा कि हां जरूर। राहुल ने लालू व उनके परिवार के अन्य लोगों के साथ खाना खाया। इस दौरान राहुल से भी सवाल किया गया कि क्या आपको कुकिंग आती है? इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि हां, जब यूरोप में काम करता था, तब सीखना पड़ा। बेसिक चीजें बना लेता हूं, लेकिन एक्सपर्ट नहीं हूं। 

राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव से राजनैतिक मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने पूछा कि हर 15-20 साल में बीजेपी वाले नफरत फैला देते हैं, इसकी वजह क्या है? इस पर लालू ने जवाब दिया कि राजनैतिक भूख जो होती है, वह मिटती नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों के मन में इतना दुष्प्रचार भर देते हैं कि पूरा ब्रेनवॉश कर देते हैं। राहुल ने लालू से पूछा कि हमारे जैसे अगली पीढ़ी के नेता आपसे क्या सीख सकते हैं? इस पर लालू ने जवाब दिया कि आपके माता-पिता, दादा-दादी ने जो देश को नई राह दी थी उसे भूलना नहीं है। तेजस्वी ने भी कहा कि प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव पॉलिटिक्स होनी चाहिए। देश के इतिहास, खूबसूरती को बचाकर रखना चाहिए। वीडियो के आखिरी में दिखाया गया कि राहुल गांधी लालू के घर से मटन अपनी बहन प्रियंका के लिए भी लेकर आए। प्रियंका ने रोटी के साथ मटन भी खाया। प्रियंका ने सवाल पूछा कि सही बताओ यह किसने बनाया है, जिस पर राहुल ने जवाब दिया कि मैंने, लालू और मीसा ने। प्रियंका ने कहा कि अच्छा तीनों ने बनाया। ग्रुप कुकिंग थी बहुत अच्छा।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments