Home National VIDEO: शख्स ने जीवन में बाइक पर कभी नहीं पहनी हेलमेट, चलान कटा तो उड़े होश, नेटीजंस हुए सरप्राइज

VIDEO: शख्स ने जीवन में बाइक पर कभी नहीं पहनी हेलमेट, चलान कटा तो उड़े होश, नेटीजंस हुए सरप्राइज

0
VIDEO: शख्स ने जीवन में बाइक पर कभी नहीं पहनी हेलमेट, चलान कटा तो उड़े होश, नेटीजंस हुए सरप्राइज

[ad_1]

Instagram Viral Video: आज के युवा मोटरसाइकिल चलाने के काफी शौकिन हैं. आमतौर पर सड़कों पर तरह-तरह की मॉडल की बाइकें फर्राटे भरती हुई दिख जाती हैं. लेकिन जब ट्रैफिक के नियमों की पालन की बात आती है तो युवक ही नहीं लगभग हर भारतीय चूकते हुए दिखते हैं. एक इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक शख्स का चलान करते हुए दिख रहा है. लेकिन ये वीडियो क्यों खास है चलिए जानते हैं.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर chutiyabillu (BILLU MEMES) नाम के आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो पर वाटरमार्क की तरह लिखे गए पोस्ट में लिखा है, ‘मेरा आदमी अपने जीवन में कभी भी हेनमेट नहीं पहना है.’ लेकिन अगले ही पल एक पुलिस वाला उसका चालान काट रहा होता है. लोकिन… इसमें क्या खास है?..है, यह की चालान की पर्ची की लंबाई. वीडियों में इसकी लंबाई या फिर इसकी राशि का कोई जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन इतना तो कह सकते हैं कि इस पर्ची की लंबाई ने शख्स को काफी दर्द दिया होगा.

‘मार्शल आर्ट्स एक स्कैम!’ मास्टर से भिड़ा बॉडीबिल्डर, फिर जो हुआ उसके VIDEO ने मचाया तहलका

3 घंटा पहले अपलोड किए गए वीडियो को 42 हाजार से अधिक लोगों ने देखा है, वहीं 2200 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं कई यूजरों ने इस वीडियों पर काफी फनी कमेंट किया है. एक यूजर लिखता है, ‘मुझे लगता है उनकों (पुलिस को) उसकी चलान की वजाय उसे हेलमेट देना चाहिए’ एक अन्य ने लिखा है, ‘बाइक रख के घर जाना होगा.’ वहीं तीसरे शख्स ने लिखा है, ‘रील बन गया इनका.’

Tags: Bike news, Instagram video, Latest viral video



[ad_2]

Source link