मुंबई. टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर सभी को चौंका दिया. टीवी की दुनिया में संस्कारी गोपी बहू पहले अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती थीं. अब देवोलीना के फैन्स को एक नया मुद्दा मिल गया है. एक मुस्लिम से शादी करने पर देवोलीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है.
हालांकि कई फैन्स ने देवोलीना को नई शुरुआत की बधाई देते हुए उन्हें क्यूट कपल भी बताया है. अब शादी के चंद दिनों बाद ही देवोलीना अपने पति शाहनवाज शेख पर बिफर गईं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डायलॉग चल रहा है और डायलॉग काफी धांसू है.
डायलॉग देवोलीना की ओनस्क्रीन सास कोकिला बेन की खरखरी आवाज में है और बेहद ही गुस्से से भरा है. जिसमें वे कहती हैं कि, ‘मोटा भाभी, दूसरों के मामलों में टांग अड़ाने से पहले अपनी गिरेबान में झांककर देखिए’. इस डायलॉग पर देवोलीना ने एक्टिंग कर अपने पति को पहले जमकर फटकार लगाई और फिर टांग अड़ाने का एक्शन भी किया.
यह है पूरा मामला
दरअसल देवोलीना ने अपने पति शाहनवाज शेख के साथ एक टिकटॉक का कॉमेडी वीडियो बनाया है. इसमें खरखराती आवाज में टीवी की दुनिया की मशहूर ‘कोकिला बेन’ का डायलॉग है. इस डायलॉग पर देवोलीना ने एक टिकटॉक वीडियो बनाकर अपने दर्शकों को खूब गुदगुदाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल है. फैन्स ने भी देवोलीना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए इस वीडियो को फनी बताया है.
देवोलीना ने गुपचुप रचाई थी शादी
टीवी की दुनिया का बड़ा नाम देवोलीना कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. साथ निभाना साथिया, संवारे सबके जीजा, दिया और बाती हम, स्वीट लाई के साथ देवोलीना बिग बॉस में आ चुकी हैं. देवोलीना ने 14 दिसंबर को शाहनवाज के साथ शादी की तस्वीरें शेयर कीं थीं. इससे पहले देवोलीना ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. शाहनवाज शेख एक जिम ट्रेनर हैं और सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग दे चुके हैं. दोनों तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. तीन साल बाद अब दोनों ने शादी कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Devoleena Bhattacharjee
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 18:49 IST