Home National VIDEO: सड़क किनारे अंतिम सांसें गिन रहा था युवक, फरिश्ता बनकर आई अंकिता, बचा ली जान, लोग बोले-ये तो मरा हुआ है

VIDEO: सड़क किनारे अंतिम सांसें गिन रहा था युवक, फरिश्ता बनकर आई अंकिता, बचा ली जान, लोग बोले-ये तो मरा हुआ है

0
VIDEO: सड़क किनारे अंतिम सांसें गिन रहा था युवक, फरिश्ता बनकर आई अंकिता, बचा ली जान, लोग बोले-ये तो मरा हुआ है

[ad_1]

Last Updated:

Karnal Viral Video: करनाल में अंकिता मान ने सड़क हादसे में घायल युवक को सीपीआर देकर जान बचाई. वीडियो वायरल हुआ. अंकिता ने इंसानियत के नाते मदद की. युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

VIDEO: अंतिम सांसें गिन रहा था युवक, फरिश्ता बनकर आई अंकिता और बचा ली जान

महिला अंकिता मान ने सड़क पर अंतिम सांस ले रहे युवक की जान बचाई.

करनाल. हरियाणा के करनाल में एक युवक अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था, लेकिन इस दौरान एक युवती उसके लिए फरिश्ता बनकर आई. महिला नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट अंकिता मान ने सड़क पर अंतिम सांस ले रहे युवक की जान बचाई और उसे सीपीआर देकर उसकी सांसें लौटा दी.  अंकिता एक निजी अस्पताल में काम करती हैं. उन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए CPR देकर युवक को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अंकिता ने बताया कि 19 मई की शाम को वह अपने बेटे के साथ घर से घूमने निकली थी, तभी उसने देखा कि रोड साइड एक्सीडेंट में एक युवक जमीन पर लेटा हुआ था और उसके चारों तरफ भीड़ थी. वहां कुछ लोग खड़े थे, उनसे अंकिता ने कहा कि वह मेडिकल लाइन से हैं और मदद कर सकती हैं. जब अंकिता ने युवक की पल्स चेक की, तो उसकी पल्स चल रही थी, लेकिन युवक कोई रिस्पांस नहीं कर रहा था. अंकिता ने अपने अस्पताल से मदद मांगकर युवक का CPR शुरू किया, जिसके बाद युवक ने रिस्पांस किया. फिर डायल 112 पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. युवक को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां उसकी हेड इंजरी का इलाज किया गया.

अंकिता ने बताया कि उनका भाई भी सड़क हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें उसने अपनी जान गंवा दी थी. इंसानियत के नाते अंकिता ने अपना फर्ज पूरा किया. उन्होंने बताया कि यह हादसा सेक्टर 6 के नजदीक हुआ था. अंकिता ने लोगों से अपील की कि अगर कोई हादसा होता है, तो लोग वहां वीडियो बनाने लग जाते हैं. उनकी वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है. हालांकि, कुछ लोग वहां पहले से थे, अगर वे कोशिश करते तो युवक को जल्दी अस्पताल पहुंचाया जा सकता था. अंकिता ने बताया कि अस्पताल से रेफर करने के बाद युवक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. युवक का नाम मालूम नहीं था क्योंकि यह रोड साइड हादसा था.



[ad_2]

Source link