Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentVIDEO: सलमान खान ने संगीता बिजलानी को किया किस, लोग बोले- पहला-पहला...

VIDEO: सलमान खान ने संगीता बिजलानी को किया किस, लोग बोले- पहला-पहला प्यार है


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज (27 दिसंबर) 57 साल के हो चुके हैं। सोमवार देर रात उन्होंने बांद्रा में बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस जश्न में सलमान खान और शाहरुख खान सहित उनके कई करीबी पहुंचे। पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें सलमान का शाहरुख को गले लगाने और संगाती बिजलानी को किस करने वाला वीडियो सुर्खियों में है। बता दें कि सलमान और शाहरुख लंबे वक्त तक एक-दूसरे से खफा रहे हैं। वहीं संगीता बिजलानी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। दोनों की शादी तक बात पहुंच गई थी फिर रिश्ता टूट गया। 

जब मिले करण-अर्जुन

सलमान खान के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले बधाई देने पहुंचे। इस बार सेलिब्रेशन उनके पनवेल फार्महाउस में न होकर बांद्रा में हुई थी। पार्टी में सलमान का केक भी चर्चा में रहा। उनकी बहनें अर्पिता, अलवीरा, भाई सोहेल खान, अरबाज खान, सोनाक्षी सिन्हा, तब्बू, रितेश-जेनेलिया, यूलिया, संगीता बिजलानी सहित कई सिलेब्स पहुंचे थे। शाहरुख खान की एंट्री काफी देर से हुई। हालांकि जब सलमान और शाहरुख मिले तो हर किसी की नजर उनकी तरफ ही थी। सलमान ने शाहरुख को गले लगाया तो लोगों को करण-अर्जुन याद आ गए। 

संगीता को किया किस

वहीं संगीता बिजलानी पार्टी की हाइलाइट रहीं। जब संगीता जा रही थीं तो सलमान उन्हें छोड़ने आए। दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। जाते वक्त संगीता और सलमान ने एक-दूसरे को गले  लगाया और काफी देर तक हग किए रहे फिर सलमान खान ने बड़े प्यार से संगीता के माथे पर किस किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कई लोगों ने उनके वीडियो को क्यूट बताया है। वहीं एक कमेंट है, ओह माई गॉड, दो एक्स लवर्स… दुखद, हैरानी होती है उनके दिमाग में क्या आता होगा, दोनों की लगभग शादी हो ही गई थी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments