Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetVideo Call के समय अब शेयर कर सकते हैं फेवरेट म्यूजिक, WhatsApp...

Video Call के समय अब शेयर कर सकते हैं फेवरेट म्यूजिक, WhatsApp पर आया नया फीचर


Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए रिलीज किया नया फीचर।

Whatsapp Upcoming Feature: Whatsapp आज के समय में एक बेहद जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। अपने लोगों से जुड़े रहने के साथ ही यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कई तरह से हेल्फ करता है। आज पूरी दुनिया में करीब 2 बिलिनय से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं यही कारण है कि यूजर्स के नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है। कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर रोल आउट किया है। 

कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया Share Music Audio फीचर लाने जा रहा है। यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान काम करेगा। अब इस फीचर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने अपने कुछ यूजर्स को यह फीचर रोल आउट कर दिया है। 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप के छोटे से छोटे अपडेट और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटा इंफो की तरफ से Share Music Audio की जानकारी शेयर की गई है। वाबेटा के मुताबिक वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.1.19 अपडेट में कुछ यूजर्स को यह फीचर मिल गया है। 

फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल्स के दौरान अपना फेवरेट म्यूजिक या फिर ऑडियो सामने वाले व्यक्ति के साथ शेयर कर सकेगा। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन ऑन करके रखना होगा। वाबेटाइंफो की तरफ से इस फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 सीरीज के हर मॉडल की कीमत आई सामने, खरीदने के लिए जमा कर लें इतनी रकम





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments