Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeSportsVijay Dahiya : लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक और दिग्गज से तोड़ा...

Vijay Dahiya : लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक और दिग्गज से तोड़ा नाता, गंभीर पहले ही हो चुके हैं अलग


नई दिल्ली:

Vijay Dahiya : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में कोचिंग स्टाफ में एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में मेंटॉर गौतम गंभीर ने फ्रेंचाइजी से अपने रास्ते अलग किए थे. फिर LSG ने एंडी फ्लॉवर से भी अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया था और अब असिस्टेंट कोच विजय दहिया को कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. लगता है फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 में नए कोचिंग स्टाफ के साथ आने की प्लानिंग कर रही है…

विजय दहिया का कॉन्ट्रैक्ट LSG ने किया खत्म


केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने असिस्टेंट कोच विजय दहिया के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. इसके बाद विजय दहिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ‘यह एलएसजी से विदाई लेने का समय है… लखनऊ सुपरजायंट्स, आपके साथ 2 साल तक काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’ इसके अलावा खुद LSG ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिग्गज कोच का शुक्रिया अदा किया. 

हालांकि, इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने असिस्टेंट कोच विजय दहिया के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने से पहले एंडी फ्लावर के साथ करार खत्म कर दिया. वहीं, गौतम गंभीर भी LSG का साथ छोड़कर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में लौट चुके हैं. बताते चलें, केएल राहुल की टीम ने पिछले 2 सीजनों में लगातार प्लेऑफ तक का सफर तो तय किया है, मगर ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. शायद इसीलिए टीम मैनेजमेंट में बदलाव का फैसला लिया गया है. 

जस्टिन लैंगर को बनाया है हेड कोच

जहां एक तरफ पूर्व विकेटकीपर बैटर से लखनऊ सुपर जायंट्स ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है, वहीं कुछ महीने पहले ही पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को स्ट्रैटेजिक कंसल्टेंट की जिम्मेदारी दी थी. एलएसजी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लेंगर को अपना मुख्य कोच बनाया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, डेविड विली, मोहसिन खान, मार्क वुड, यश ठाकुर, नवीन उल हक, मयंक यादव, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, के गौतम, एम सिद्धार्थ.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : RCB से सालाना 15 करोड़ लेने वाले विराट कोहली की पहली IPL सैलरी जानते हैं आप?

ये भी पढ़ें : IPL 2024 की डेट, वेन्यू को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कब होगी ऑफिशियल एनाउंसमेंट





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments