नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यूजर्स को वीआईपी मोबाइल नंबर जारी करती हैं। हालांकि कई यूजर्स को इन दिनों फ्री में वीआईपी मोबाइल नंबर ऑफर करने के मैसेज मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज मुंबई के बिजनेसमैन को मिला, जिस पर क्लिक करने पर बिजनेसमैन के अकाउंट से 65,55 रुपये उड़ गए हैं।
स्कैमर्स की तरफ से फ्री में मोबाइल नंबर ऑफर किया जाता है। अगर आप इस ऑफर को स्वीकार करते हैं, तो आपको एक मोबाइल नंबर के साथ फेक ईमेल आईडी से मेल किया जाता है, जो बिल्कुल टेलीकॉम कंपनी जैसी दिखती है। इसके बाद आपको कुछ पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जाता है, जिसमें जीएसटी नंबर और ऑफिस एड्रेस दर्ज रहती है, जिससे लोग आसानी से ऑफर को एक्सेप्ट कर लेते हैं। ऑफर एक्सेप्ट करने के बाद आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की डिटेल ली जाती है।
कैसे रहे सावधान
- VIP नंबर के लिए किसी ऑफर का इस्तेमाल न करें।
- यूजर्स को VIP नंबर सीधे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से लेना चाहिए।
- साथ ही किसी भी तरह का लेनदेन करने से पहले कस्टमर केयर या फिर अन्य जगह से डिटेल हासिल कर लेनी चाहिए।
- VIP मोबाइल नंबर कंपनी की तरफ से फ्री में नहीं ऑफर किए जाते हैं। ऐसे में फ्री के ऑफर के चक्कर में न पड़ें।
- VIP मोबाइल नंबर के दौरान पैसों के लेनदेन के दौरान सावधान रहें। यूजर्स को हमेशा कंपनी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहिए।वही बेहतर होगा कि पेमेंट ऑनलाइन की बजाय चेक में किया जाना चाहिए।
- किसी भी ऑफर के बारे में हमेशा क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।
- VIP मोबाइल नंबर को टेलीकॉम कंपनी के स्टोर या फिर ऑफिस से खरीदना अच्छा होता है।