Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLife StyleViral Chutkule: नौकरानी की सलाह सुनकर मालकिन के उड़े होश, पढ़ें मजेदार...

Viral Chutkule: नौकरानी की सलाह सुनकर मालकिन के उड़े होश, पढ़ें मजेदार जोक्स


ऐप पर पढ़ें

Viral Jokes In Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति के लिए स्वस्थ रहना भी एक चुनौती बन गया है। समय की कमी की वजह से लोग अपनी सेहत पर अच्छी तरह ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से ज्यादातर समय वो तनाव से घिरे रहते हैं। ऐसे में अगर आप सेहतमंद बने रहने के साथ स्ट्रेस से भी निजात चाहते हैं तो ये मजेदार चुटकुले आपकी मदद कर सकते हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। 

-नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए…!

मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,

टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा…?

नौकरानी (शरमाते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं…!

  

-पप्पू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 

गोलू- घरवाली 

पप्पू- मतलब? 

गोलू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments