[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Viral Jokes In Hindi: हंसने से मन प्रसन्न रहने के साथ आप तनाव से भी दूर रहते हैं। सेहत के लिए हंसने के फायदों के देखते हुए डॉक्टर भी व्यक्ति को दिन में कुछ देर हंसने की सलाह देते हैं। लेकिन अकेले इंसान हंसे कैसे। अगर आप इस दुविधा में रहते हैं कि आखिर अकेले रहकर कैसे हंसे। तो हम आपकी इसी समस्या का समधाना लेकर आए हैं। आपको जब कभी अकेले रहकर बोरियत महसूस होने लगे तो फटाफट ये जोक्स पढ़ लें। ये चटपटे जोक्स और चुटकुले आपको हंसने में आपकी मदद कर सकते हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
1-रविवार को पप्पू गुस्से में मेडिकल स्टोर पर गया।
पप्पू केमिस्ट से- भाई मेरी बीवी सारा दिन चूं चपड़ करती रहती है।
केमिस्ट- तो इसमें मैं क्या करूं?
पप्पू- भाई कोई ऐसी दवा दे दो, जिससे उसकी चूं चपड़ बंद हो जाए..
केमिस्ट- भाई, ऐसी कोई दवा होती तो मैं रविवार को दुकान खोलकर क्यों बैठता!
2-पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पती- क्यों जानेमन क्या हुआ ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है।
पती- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।
[ad_2]
Source link