Home Life Style Viral Jokes: जब पति ने बताया ‘Complete’ और ‘Finish’ में क्या है अंतर, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Jokes: जब पति ने बताया ‘Complete’ और ‘Finish’ में क्या है अंतर, पढ़ें मजेदार जोक्स

0
Viral Jokes: जब पति ने बताया ‘Complete’ और ‘Finish’ में क्या है अंतर, पढ़ें मजेदार जोक्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Viral Jokes In Hindi: अगर आप भी लंबे समय तक जवां और स्वस्थ बने रहना चाहते हैं, तो रोजाना कुछ देर जरूर मुस्कुराइए। आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेरने के लिए रोजाना की तरह हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट पो जाएंगे। 

-पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पप्पू से पूछा-

ये Complete और Finish में क्या अंतर है;.

पप्पू- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो;.

तुम्हारी लाइफ Complete हो गई 

और तुम मुझे मिल गई तो 

मेरी लाइफ हो गई Finish।

-पप्पू- हाथ धोकर एक लड़की के पीछे 

पड़ा था। 

लड़की ने जब मुंह धोकर दिखाया 

तब जाकर मामला शांत हुआ। 

[ad_2]

Source link