Home Life Style Viral Jokes: जब पप्पू ने बताई iPhone 15 की सबसे बड़ी कमी, पढ़ें मजेदार जोक्स

Viral Jokes: जब पप्पू ने बताई iPhone 15 की सबसे बड़ी कमी, पढ़ें मजेदार जोक्स

0
Viral Jokes: जब पप्पू ने बताई iPhone 15 की सबसे बड़ी कमी, पढ़ें मजेदार जोक्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Viral Jokes: हेल्दी रहने के लिए हंसते-मुस्कुराते रहना बेहद जरूरी है। अगर आप भी हमेशा स्वस्थ और जवां दिखना चाहते हैं तो रोजाना दिल खोलकर हंसिएं। जी हां, आपका स्ट्रेस चुटकियों में दूर करके आपके दिन की शुरुआत अच्छी करने के लिए रोजाना हम आपके लिए लेकर आते हैं सोशल मीडिया पर वायरल कुछ मजेदार चटपटे चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए देर किस बात की आज का स्ट्रेस दूर करने के लिए पढ़ते हैं आज के वायरल फनी जोक्स। 

-पप्पू- यार नया फोन लेने की सोच रहा हूं। 

गोलू- अच्छा, कौन सा फोन लेगा भाई

पप्पू-सोचा तो आई फोन 15 था, 

पर उसमें एक बहुत बड़ी कमी है

गोलू- क्या कमी

पप्पू-ये आज भी मेरे बजट से बाहर है।

-पप्पू गोलू से- मुझे आज तक वो खजूर नहीं मिला

जिस में आसमान से गिरे हुए लोग

अटके हों

-पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।

पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा? 

पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।

पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया? 

पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है। 

फिर क्या था अलादीन और पति दोनों गायब हैं….

-पापा- बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी ?

बेटी- शादी…

पापा- गलत बात है… अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते…!

-पिंकी- जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली…ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है 

ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है। इसे क्यों भगाऊं? 

पिंकी गुस्से से चीखी- तो मुझे ही भगा कर ले चलो  

-संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे.

बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा

संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा.

बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं…

[ad_2]

Source link