
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Viral Jokes On Tomato Price Hike: आज टमाटर के बढ़ते दाम हर किसी के लिए परेशानी की वजह बने हुए हैं। जेब पर बढ़ते हुए इस बोझ को देखते हुए घर की महिलाओं का तनाव में होना लाजमी है। अगर आपके चेहरे की मुस्कान भी टमाटर के बढ़े हुए रेट की वजह से कम हो गई है तो, टमाटर के रेट कम या ज्यादा करना तो हमारे हाथ में नहीं लेकिन आपको दिनभर खुश रखने की कोशिश हम जारी रख सकते हैं। अपनी इसी कोशिश के साथ आपके लिए लेकर आए हैं टमाटर से जुड़े कुछ मजेदार चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
टमाटर की बढ़ते रेट को देखते हुए पप्पू ने बताई टमाटर और आदमी में समानता
पप्पू दोस्त से- यार तू जानता है आदमी बिल्कुल टमाटर की तरह होता है
दोस्त- कैसे
पप्पू-फोन पर बात 30 सेकेंड
-5 दिन की यात्रा पर 1 पेंट ही काफी
-आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की
-पूरी जिंदगी 1 ही हेयर स्टाइल
– किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए 20 मिनट ही काफी
-दूसरों के कपड़ों से कोई जलन नहीं।
– कोई नखरे नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल,
-आज पहना हुआ शर्ट कल की पार्टी में भी चले।
-Short में आदमी टमाटर जैसा होता है…. किसी भी सब्जी में Adjust हो जाए।
-पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना…
पति- वरना क्या?
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है…
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है…
पत्नी: महाभारत…तब से घर में शांति है..
[ad_2]
Source link