ऐप पर पढ़ें
Majedar Chutkule In Hindi: चिकित्सकों की मानें तो हंसने से व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1-भाई उठ जा मैं चाय बना रही हूं
भाई- तो बना ले मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं…
2-चिंटू-पिंटू से कहता है…
चिंटू – पहले क्या आया… अंडा या मुर्गी?
पिंटू- सबसे पहले तो चखना आया , फिर अंडा आया और बाद में मुर्गी आई..
फिर एक बीयर और पानी की बोतल… सबसे लास्ट में बिल आया।