ऐप पर पढ़ें
Viral Jokes: दिन की शुरूआत अगर हंसने से हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर निखार आने के साथ कई रोग भी व्यक्ति से दूर रहते हैं। यही वजह है कि आजकल लोग अपना स्ट्रेस और तनाव कम करने के लिए बकायदा लाफ्टर थेरेपी तक की मदद लेने से भी पीछे नहीं रहते हैं। लेकिन आपको हंसना सीखने के लिए किसी लाफ्टर थेरेपी की जरूरत नहीं। बस सोशल मीडिया पर वायरल इन मजेदार वायरल चुटकुलों को पढ़ लिजिए।
-पप्पू ने दोस्तों से पूछा ‘एलोवीरा’ का क्या मतलब होता है?
भोलू- दोस्त, पंजाब में जब छोटा भाई बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के देता है..
तो कहता है … ‘एलोवीरा’
-पत्नी- पूजा किया कीजिये
पप्पू- क्यों?
पत्नी- बालाएं टल जाती हैं।
पप्पू- तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी। तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले आ पड़ गई।