ऐप पर पढ़ें
Viral Jokes: कहा जाता है कि हंसने- हंसाने से पूरा दिन अच्छा बीतता है। अपनी इसी सोच के साथ आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ चटपटे जोक्स। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
-गप्पू- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
पप्पू- भाई लड़के चोर होते है!
गप्पू – वो कैसे??
पप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।
-पप्पू- डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
पप्पू- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।