Home Life Style Viral Jokes: पप्पू के सिर से प्यार का भूत उतारने के लिए लड़की ने किया कुछ ऐसा, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Viral Jokes: पप्पू के सिर से प्यार का भूत उतारने के लिए लड़की ने किया कुछ ऐसा, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

0
Viral Jokes: पप्पू के सिर से प्यार का भूत उतारने के लिए लड़की ने किया कुछ ऐसा, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Viral Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को दिल खोलकर हंसने की सलाह देते हैं। हंसने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के साथ स्ट्रेस और तनाव भी दूर रहता है। हंसने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं। इसलिए आपको सेहतमंद बनाए रखने की इच्छा के साथ पूरा दिन हंसाने गुदगुदाने के लिए हम लेकर आएं हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

-पप्पू- हाथ धोकर एक लड़की के पीछे 

पड़ा था। 

लड़की ने जब मुंह धोकर दिखाया 

तब जाकर मामला शांत हुआ। 

-सुबह की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी दवाइयां लेकर आई

पत्नी (अपने पति से) – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।

पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है।

पत्नी- तो डाइजीन ले लो।

पति- नहीं मुझे गैस भी नहीं है।

पत्नी- तो फिर पुदीन हरा ले लो।

पति- नहीं मेरा पेट भी ठीक है।

पत्नी- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।

पति- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है, मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।

पत्नी- तो फटाफट उठो, सफाई के साथ बहुत काम करना है।

[ad_2]

Source link