ऐप पर पढ़ें
Viral Jokes: ये बात तो सब जानते हैं कि हंसने से हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते हैं और व्यक्ति लंबी उम्र जी सकता है। हंसी न सिर्फ शरीर का ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ाती हैं बल्कि दिनभर आपका मूड भी अच्छा बनाए रखती है। आपके मूड को दिनभर अच्छा बनाए रखने की अपनी इस कोशिश के साथ एक बार फिर हमेशा की तरह हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ फनी चुटकुले। ये जोक्स मजेदार होने के साथ ही ट्रेंडिंग भी हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद आप दिनभर हंसते-मुस्कुराते रहेंगे।
-पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है
चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो
गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं
गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर
ध्यान दे सकें
-हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।