ऐप पर पढ़ें
Viral Jokes In Hindi: दिन की शुरूआत अगर हंसने से हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर निखार आता है और कई रोग भी व्यक्ति से दूर रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना मूड और माइंड फ्रेश करना चाहते हैं तो पढ़ें ये मजेदार चुटकुले।
-टीचर पप्पू से-पास्ट और फ्यूचर टेंस को उदाहरण देकर समझाओ।
पप्पू- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं।
पप्पू की बात सुनकर टीचर बेहोश हो गया।
-डॉक्टर ने मरीज को रोज़ाना दस किलोमीटर चलने को कहा
साल भर के बाद मरीज ने डॉक्टर को फोन किया
कि अफगानिस्तान पहुंच गया हूं।
यहीं रुक जाऊं या आगे रूस निकल जाऊं।
डॉक्टर अभी भी कोमा में हैं!